जसवंतनगर/इटावा। सीएचसी में टीबी रोगियों की जांच अब नई तकनीक के साथ शुरू हो गई है।
यह जानकारी देते हुए सीएचसी के अधीक्षक डॉ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि नई तकनीक की इस किट से टीबी रोगियों की जांच करना अब आसान हो गया है 24 घंटे में ही रिपोर्ट उपलब्ध हो जाती है और उपचार शुरू कर दिया जाता है। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों एचआईवी ग्रसित लोगों तथा 40 से 45 उम्र के बीड़ी तंबाकू गुटखा खैनी प्रयोग करने वाले व्यक्तियों तथा डायबिटीज से ग्रसित लोगों की जांच इस किट से नहीं की जाएगी इनकी जांच अभी पुरानी तरह से ही होगी। उन्होंने बताया कि यहां सीएचसी में पहले दिन दो लोगों की जांच में इस किट का प्रयोग किया गया है अब लगातार इसी किट का प्रयोग किया जाएगा।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा