*सड़क हादसे में घायल अधेड़ किसान की सैफई में मौत*
जसवंत नगर। साइकिल से अपने घर लौट रहे एक अधेड़ किसान की मेटाडोर की टक्कर से गंभीर रूप से घायल होने के बाद सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहाँ पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
मृतक की पहचान 60 वर्षीय चक्रपान पुत्र भजन लाल, निवासी खेड़ा धौलपुर के रूप में हुई है। उनके भतीजे प्रशांत पाल ने बताया कि गुरुवार को चक्रपान साइकिल से मीठेपुर गए थे और वहाँ से वापस लौटते समय देर शाम खेड़ा धौलपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित फ्लाई ओवर के किनारे सर्विस रोड पर एक मेटाडोर ने उन्हें टक्कर मार दी।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जोनई चौकी इंचार्ज आशीष कुमार मौके पर पहुंचे और घायल को गंभीर हालत में एनएचआई एम्बुलेंस से सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया,जहां पर इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई।आशीष कुमार ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा