*दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग की डाउन लाइन पर मिला 20वर्षीय युवक का शव*
“मृतक युवक की शिनाख्त पश्चिम बंगाल के रहने वाले के रूप में हुई”
जसवंत नगर।दिल्ली हावड़ा रेल खंड के बलरई-भदान रेल्वे स्टेशन के मध्य डाउन लाइन के किमी संख्या1184/28-30
के मध्य एक अज्ञात शव पड़ा होने की कंट्रोल रूम की सूचना पर शिकोहाबाद रेल्वे स्टेशन से आरपीएफ स्टाफ बलरई थाना प्रभारी निरीक्षक दिवाकर सरोज उपनिरीक्षक भगवान सिंह और उपनिरीक्षक शेर सिंह मय हमराह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर तलाशी ली तो जेब से क्षतिग्रस्त मोबाइल मिला जिसमें डायल नंबरों से कॉल करने पर परिजनों से बात हुई तो मिले अज्ञात डेड शव की पहचान पश्चिम बंगाल के जिला कलियागंज थाना उत्तर दिनाजपुर के गाँव चांदगांव माधवपुर के रहने वाले 20वर्षीय मुजारस्लाम पुत्र जलालुद्दीन के रूप में हुई। उपनिरीक्षक शेर सिंह ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है वहीँ निरीक्षक दिवाकर सरोज ने बताया है कि मृत युवक किसी ट्रेन से यात्रा करने के दौरान शायद दरवाजे के पास खड़ा हो या वेठा हो तो झपकी आने के दौरान गिरने से मौत हो गई हो।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा
C Times Etawah Online News Portal