*ट्रक की चपेट में आई बाइक, दंपति बाल-बाल बचे*
“बाइक ट्रक के नीचे आकर क्षतिग्रस्त, पति-पत्नी को आईं हल्की चोटें”
जसवंतनगर।कचौरा रोड स्थित नहर पुल के पास रविवार की दोपहर को एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बाइक सवार दंपति अवनीश कुमार एवं उनकी पत्नी को चोटें आईं हैं। गनीमत रही कि दोनों की जान बच गई।यहाँ पर एक कहावत चरितार्थ हो रही है
” जा को राखे साईया मार सके न कोय”
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अवनीश कुमार पुत्र सहवीर यादव निवासी करील गढ़ की मढ़ैयां सिकंदरपुर
पछायगांव इटावा अपनी पत्नी के साथ बाइक द्वारा दवा लेकर नगर से वापस लौट रहे थे। जैसे ही वे कचौरा रोड पर स्थित भोगनीपुर गंग नहर पुल के पास पहुंचे, तभी राजस्थान नंबर का एक ट्रक तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाते हुए आया और उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे के बाद बुरी तरह कुचली बाइक टक्कर के बाद दंपति सड़क पर उछलकर गिर गए, जबकि बाइक ट्रक के पहिए के नीचे आकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। गनीमत रही कि दोनों घायल हो गए।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
रिपोर्ट सुबोध पाठक, जसवंतनगर