जसवंतनगर/इटावा। कांग्रेस ने यहां जमीनी स्तर पर संगठन को खड़ा करने की कोशिश शुरू कर दी है। इसके लिए पुराने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सम्मान देने एवं नए युवाओं को पार्टी संगठन में मौका देने की रणनीति तैयार की जा रही है।
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश मुख्यालय की ओर से जिला समन्वयक के रूप में भेजी गईं कांग्रेस नेता सुमन तिवारी ने यहां हाईवे स्थित एक निजी प्रतिष्ठान पर क्षेत्र के पुराने कांग्रेसियों से संक्षिप्त बैठक कर मुलाकात की और पार्टी संगठन में पुराने कांग्रेसी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं तथा नए युवाओं को पार्टी संगठन में मौका देने की बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सभी का सम्मान सुरक्षित है कांग्रेस कभी भी ऊंचानीच छुआछूत जाति-पांत की राजनीति नहीं करती है और न होने देगी। यहां पार्टीजनों ने पीसीसी आलोक यादव के नेतृत्व में उनका फूल मालाओं से स्वागत किया।
इस दौरान पीसीसी रामनरेश यादव, राहुल दीक्षित, तुलसीदास शुक्ला, राजपाल यादव, गंभीर सिंह यादव, बलवीर कठेरिया, लालमन बाथम आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा
C Times Etawah Online News Portal