सड़क पर मिले लाखों के गहने लौटाए, पेश की ईमानदारी की मिसाल।
जसवंतनगर/इटावा। नगला रामसुन्दर गांव निवासी रामनारायण सिंह ने ईमानदारी का परिचय देते हुए सड़क पर मिले कीमती सोने के गहनों को उनके असली मालिक तक पहुंचाकर समाज के लिए एक प्रेरणास्रोत कार्य किया।
रेलमंडी मोहल्ला निवासी धर्मवीर सिंह अपनी पत्नी शालू के साथ नगला रामसुन्दर गांव में एक तिलक समारोह में शामिल होकर मायके नगला तौर जा रहे थे। रास्ते में अंधेरे और आंख में मच्छर चले जाने के कारण धर्मवीर द्वारा संभाले गए गहने सड़क पर गिर गए, जिनमें एक सोने की चेन, एक मंगलसूत्र और दो अंगूठियां शामिल थीं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब तीन से चार लाख रुपये बताई जा रही है। सुबह खेतों की ओर जाते समय रामनारायण सिंह को ये गहने रास्ते में मिले। उन्होंने निःस्वार्थ भाव से गांव के लोगों को इसकी सूचना दी। गहनों की तलाश में वापस लौटी शालू से विवरण लेकर गांव के प्रधान व ग्रामीणों की मौजूदगी में रामनारायण ने गहने लौटाए। रामनारायण की ईमानदारी की चारों ओर प्रशंसा हो रही है। क्षेत्रवासी इसे समाज में विश्वास और नैतिक मूल्यों की जीवंत मिसाल मान रहे हैं।
रिपोर्ट- चंचल दुबे इटावा