*भोगनीपुर गंग नहर में मिली महिला के शव की हुई शिनाख्त*
जसवंत नगर । राष्ट्रीय राजमार्ग पर सराय भूपत रेल्वे फाटक के पास स्थित एक होटल के पास से गुजर रही भोगनीपुर गंग नहर में गुरुवार सुबह एक अज्ञात महिला के मिले शव की शिनाख्त सेठानी देवी उम्र 74वर्ष पत्नी जमादार सिंह गाँव भगवान पुरा के रहनेवाले के रूप में पुत्र प्रमोद कुमार ने की।
मृतका के देवर महाराज सिंह ने बताया कि गुरुवार की सुबह 8 बजे मेरी भाभी विना बताए घर से चली गई थीं जब वो घर से गईं थी उस समय उनके लड़के बाहर मजदूरी के लिए गए हुए थे और बहुएं खेतों पर घास लेने गईं हुई थी जब शाम तक उनकी खोजबीन की तो सोशल मीडिया पर फोटो देखकर थाने पर पहुँचे और पोस्टमार्टम हाउस में जाकर उनकी शिनाख्त की जिसके बाद पुलिस पोस्टमार्टम करा कर शव हम लोगों को सौंप दिया दिया। इस संबंध में सीओ आयुषी सिंह से बात की गई तो उन्होंनो बताया कि मृतका के परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है उसकी शिनाख्त गाँव भगवान पुरा की रहने वाली सेठानी देवी पत्नी जमादार सिंह के रूप में हुई है।
रिपोर्ट सुबोध पाठक, जसवंतनगर
C Times Etawah Online News Portal