Breaking News
Home / खबरे / जसवंतनगर / चौ सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी के विद्यार्थियों को ही मिलेगी छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति

चौ सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी के विद्यार्थियों को ही मिलेगी छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति


चौ सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी के विद्यार्थियों को ही मिलेगी छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति

*नए शासनादेश के तहत नैक ग्रेडिंग वाले कॉलेज के ही विद्यार्थियों को मिलेगा इसका लाभ

*राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद ने इस संस्था को दी नेक ग्रेडिंग मान्यता,सीमित सीटों पर प्रवेश प्रारंभ

जसवंतनगर।शासन के नए आदेशानुसार छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति का लाभ पाने के लिए छात्र-छात्राओं का दाखिला नेक ग्रेडिंग वाले कॉलेज में ही लेना अनिवार्य कर दिया गया है।अगर नेक ग्रेडिंग रहित किसी कॉलेज में एडमिशन लिया गया तो सरकारी छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति का लाभ किसी विद्यार्थी को नहीं मिलेगा। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा देने के लिए वचनबद्ध यहां की चौधरी सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद द्वारा मूल्यांकन करते हुए शैक्षिक गुणवत्ता व अन्य उच्च स्तरीय मानकों को पूर्ण करने की दम पर नेक ग्रेडिंग की मान्यता प्रदान की है।नेक ग्रेडिंग वाली जिले की यह पहली संस्थान है।
सीएसएसजीआई ग्रुप के एमडी अनुज मोंटी यादव तथा ग्रुप के निदेशक डॉ0संदीप पाण्डेय ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि चौ सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी ने लगातार गुणवत्ता, आधारभूत संरचना, फैकल्टी योग्यता और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर हमेशा ध्यान दिया है जिसके चलते यह सम्मान प्राप्त हुआ है।ग्रुप के डायरेक्टर डॉ संदीप पांडेय ने बताया कि यह उपलब्धि न केवल संस्था के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण है,बल्कि निर्धन व अन्य आर्थिक सुविधाओं से वंचित विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति सुविधा उनके भविष्य के सोपानो को पूर्ण करने के लिए मील का पत्थर साबित होगी और वे अपनी पढ़ाई बिना किसी बाधा के जारी रख सकेंगे।जिले के केवल दो कॉलेजों को ही नेक ग्रेडिंग प्राप्त हुई है।इस संस्थान के अलावा बकेवर के एक अन्य डिग्री कॉलेज को नेक ग्रेडिंग मिली है।यहाँ नए सत्र की प्रवेश प्रक्रिया सीमित सीटों पर प्रारंभ हो चुकी है। छात्र-छात्राएं समय रहते आवेदन कर सकते हैं ताकि वे नेक ग्रेडिंग की सुविधा और छात्रवृत्ति दोनों का पूरा लाभ ले सके।

रिपोर्ट सुबोध पाठक, जसवंतनगर

About C Times Etawah

Check Also

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर के बयान से नाराज होकर हाईवे चौराहे पर पुतला जलाया।

🔊 पोस्ट को सुनें जसवंतनगर/इटावा। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर के बयान से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *